Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHaldwani Bus Conductor Fired for Carrying Passengers Without Tickets

सवारी के टिकट नहीं बनाने वाले परिचालक को नौकरी से हटाया

-मंगलवार को हल्द्वानी डिपो के पास पहुंची दिल्ली के सचल दल की रिपोर्ट -अगस्त महीने

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 10 Sep 2024 07:22 PM
share Share
Follow Us on

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली से बिना टिकट काटे सवारी ला रहे हल्द्वानी डिपो की बस के परिचालक को निगम प्रबंधन ने नौकरी से बाहर कर दिया है। साथ ही दोबारा नौकरी पर न आ सके इसके लिए रिपोर्ट बनाकर निगम मुख्यालय को भी भेजी जा रही है। वहीं अगस्त महीने का वेतन भी निगम ने जब्त कर लिया है।

बीते शनिवार रात दिल्ली से हल्द्वानी आ रही हल्द्वानी डिपो की बस में सचल दल को 16 सवारियां बेटिकट मिली थीं। दिल्ली में तैनात सचल दल ने विशेष श्रेणी परिचालक एम. प्रकाश की ड्यूटी रुपये लेने के बावजूद सवारियों को टिकट नहीं देते हुए पकड़ा था। मंगलवार सुबह दिल्ली सचल दल की रिपोर्ट हल्द्वानी डिपो को मिली। जिसके बाद परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई। एआरएम सुरेंद्र बिष्ट ने बताया कि चालक को नौकरी से हटा दिया है। निगम में ड्यूटी के समय दी जाने वाली जमानत राशि को भी जब्त करने आदेश जारी कर दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें