Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHaldwani Assault Youth Attacks Gangolihat Man with Bat Police Initiates Investigation

गंगोलीहाट के व्यक्ति को कमरे में घुसकर पीटा

हल्द्वानी में एक युवक ने गंगोलीहाट के व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया। आरोपी ने कमरे में घुसकर पीड़ित को लाठी-डंडों से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल के बेटे ने उसे अस्पताल में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 18 March 2025 12:08 PM
share Share
Follow Us on
गंगोलीहाट के व्यक्ति को कमरे में घुसकर पीटा

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में गंगोलीहाट के एक व्यक्ति को हल्द्वानी निवासी युवक ने कमरे में घुसकर लाठी-डंडों से पीट दिया। लहूलुहान हालत में घायल के बेटे ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गंगोलीहाट टुंडाचौड़ा, कंडारछीना गंगोलीहाट निवासी राकेश बिष्ट ने बताया कि 15 मार्च को दोपहर में कमरे में आकर विशाल बिष्ट दोनहरिया मल्ली बमोरी निवासी ने उसके पिता खुशाल सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि सिर एवं शरीर में डंडे से मारकर उसके पिता को घायल कर दिया। जिसके बाद पिता को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसओ विजय मेहता ने बताया कि मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें