Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHal dwani Municipal Election 66 Candidates Issued Notices for Not Submitting Election Expenses

चुनाव खर्च का ब्योरा नहीं देने पर 66 पार्षद प्रत्याशियों को नोटिस

हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में 66 पार्षद प्रत्याशियों को चुनाव खर्च का ब्योरा न देने पर नोटिस जारी किया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर ने उन्हें स्पष्टीकरण के साथ तय तिथि में खर्च का ब्योरा प्रस्तुत करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 10 Jan 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on

हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। नगर निगम चुनाव में चुनाव खर्च का ब्योरा नहीं देने पर रिटर्निंग ऑफिसर ने 66 पार्षद प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया है। मामले में पार्षद प्रत्याशियों को स्पष्टीकरण के साथ तय तिथि में चुनाव खर्च का ब्योरा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने बताया कि पहले चरण के तहत 9 जनवरी को वार्ड 1 से 25, 10 जनवरी को वार्ड 26 से 50 और 11 जनवरी को वार्ड 51 से 60 तक के पार्षद प्रत्याशियों को चुनावी खर्चों का ब्योरा प्रस्तुत करना है। पहले दो दिनों में 66 प्रत्याशियों ने चुनाव खर्च का ब्योरा प्रस्तुत नहीं किया। जिसके चलते उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सचिन कुमार ने बताया कि पहले चरण में वार्ड एक से 50 तक ब्योरा नहीं प्रस्तुत करने वाले 66 पार्षद प्रत्याशियों को नोटिस दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के तहत 14 जनवरी को वार्ड 1 से 25, 15 जनवरी को वार्ड 26 से 50 और 16 जनवरी को वार्ड 51 से 60 तक के पार्षद प्रत्याशियों का ब्योरा देना है। तीसरे चरण में 20 जनवरी को वार्ड 1 से 40 और 21 जनवरी को वार्ड 41 से 60 तक के पार्षद प्रत्याशी चुनाव खर्च का ब्योरा प्रस्तुत करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें