डायट में मेडिसिन प्लांट्स संवेदीकरण कार्यशाला शुरू
भीमताल में चार दिवसीय ग्रीन स्कूल और मेडिसिन प्लांट्स संवेदीकरण कार्यशाला की शुरुआत हुई। डॉ. प्रेम सिंह ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। डॉ. नारायण सिंह ने बागवानी में किए गए शोध कार्यों की...
भीमताल। नगर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को चार दिवसीय ग्रीन स्कूल और मेडिसिन प्लांट्स संवेदीकरण कार्यशाला शुरू हुई। मुख्य संयोजक डॉ. प्रेम सिंह ने मौजूद लोगों को कार्यशाला के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. नारायण सिंह ने राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर बागवानी के क्षेत्र में किए गए विविध शोध कार्यों को बताया। प्राचार्य सुरेश चंद्र ने कहा कि डायट में डेमोंस्ट्रेशनल हर्बल गार्डन की स्थापना की जाएगी। इस मौके पर प्राचार्य सुरेश चंद्र, ललित प्रसाद तिवारी, डॉ. शैलेंद्र सिंह, डॉ. हम तिवारी, हरीश बिष्ट, डॉ. संजय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।