Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीGraphic Era Students Plant 600 Trees in Bhimtal Environmental Initiative

इको क्लब के छात्र-छात्राओं ने लगाए 600 पौधे

भीमताल में ग्राफिक एरा के छात्रों ने 600 पौधे लगाए। इको क्लब की अध्यक्ष डॉ. फरहा खान ने बताया कि इस मानसून सीजन में 500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसे पार करते हुए 600 पौधे लगाए गए। परिसर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 19 Sep 2024 11:32 AM
share Share

भीमताल। ग्राफिक एरा भीमताल परिसर के छात्र-छात्राओं ने 600 पौधे लगाए। इको क्लब की अध्यक्ष डॉ. फरहा खान ने बताया इस मानसून सीजन में छात्र-छात्राओं के साथ पांच सौ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था। जिसको पूरा करते हुए 600 पौधे लगाए गए। कहा की लक्ष्य को पर करने पर परिसर निदेशक अनिल कुमार नायर ने सरहना की। यहां एनसीसी प्रमुख रजत बेलवाल, दिव्यांशु, अमित, भावना, आशीष, दिव्य पांडे, हिमांशु धामी, संदीप, सौरभ, मानसी परिहार, प्रियांशु, सुजल, युवराज, कमल, अरिश, विजय, गुरजीत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें