अटल आदर्श स्कूलों में 31 शिक्षकों की तैनाती होगी
अच्छी खबर -नैनीताल जिले के इन स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती की कवायद शुरू -डीईओ
अच्छी खबर -नैनीताल जिले के इन स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती की कवायद शुरू
-डीईओ माध्यमिक शिक्षा ने बताया, शासन स्तर से की जाएगी तैनाती
हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के अटल आदर्श विद्यालयों के लिए अच्छी खबर है। इन विद्यालयों में लंबे समय रिक्त पदों पर शिक्षक-शिक्षिकाओं की तैनाती होने जा रही है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। जिले में चिह्नित 31 पदों पर शिक्षक-शिक्षिकाओं की तैनाती की जाएगी। इससे छात्र-छात्राओं को शैक्षिक कार्य में सहूलियत होगी।
नैनीताल जिले में 18 अटल आदर्श विद्यालय हैं। इनमें दो राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भी शामिल हैं। इन विद्यालयों में लंबे समय से शिक्षकों के 31 पद रिक्त चल रहे हैं। इन पदों को भरे जाने के लिए शिक्षा विभाग ने नियुक्ति प्रक्रिया की कवायद शुरू कर दी है। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) पुष्कर लाल टम्टा ने बताया कि इन विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर शासन स्तर से नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। शासन के आदेशानुसार, शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबंधित विद्यालयों में तैनाती दी जाएगी।
यहां पर रिक्त हैं पद
डीईओ (माध्यमिक शिक्षा) ने बताया कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनीताल में 5, राजकीय इंटर कॉलेज ओखलकांडा में 3, राजकीय इंटर कॉलेज पतलोट में 2, राजकीय इंटर कॉलेज धानाचूली में 3,राजकीय इंटर कॉलेज जितुवापीपल में 4, राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट में 3, राजकीय इंटर कॉलेज प्यूड़ा में 2, राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने में 3, राजकीय इंटर कॉलेज फूलचौड़, राजकीय इंटर कॉलेज भीमताल, राजकीय इंटर कॉलेज कालाढूंगी, राजकीय इंटर कॉलेज बैलपड़ाव में एक-एक और राजकीय इंटर कॉलेज देवीपुरा में शिक्षकों के 2 पद रिक्त हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।