भाजपा प्रत्याशी गजराज ने किया जनसंपर्क
हल्द्वानी में भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया और आगामी 23 जनवरी को कमल के फूल पर वोट देने की अपील की। इस दौरान कांग्रेस के जिला संगठन मंत्री...
हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता भाजपा से मेयर पद के प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने शुक्रवार को पॉलीशीट, रेलवे कॉलोनी, नवाबी रोड, शीशमहल, आवास विकास क्षेत्र में जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभा की। इस दौरान उन्होंने आमजन से आगामी 23 जनवरी को कमल के फूल पर मुहर लगाने की अपील की।
इस दौरान वाल्मीकि समाज के प्रांतीय पदाधिकारी एवं कांग्रेस के जिला संगठन मंत्री रामू भारती को भाजपा में शामिल कराया। रेलवे कॉलोनी काठगोदाम क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट, मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट , निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। प्रचार अभियान में रेनू अधिकारी, मोहन पाठक, हरीश पांडे, समीर आर्य, लाखन निगल्टिया, किशोर जोशी, सरदार प्रताप सिंह तापी, प्रतिभा जोशी, विजय लक्ष्मी चौहान, हिमांशु मिश्रा, कमल पांडे, विपिन पांडे, त्रिवेणी गयाल, लाखन बिष्ट, नीरज बिष्ट समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।