Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsFriends beat and beat a young man in Ramnagar

रामनगर में दोस्तों ने युवक को पीट-पीट कर मारा

रामनगर में दोस्तों ने युवक को पीट-पीट कर मारा - मूल रूप से सल्ट निवासी

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 23 May 2021 06:51 PM
share Share
Follow Us on

पुछड़ी गांव में दोस्तों के साथ अपना निर्माणाधीन मकान देखने आए युवक को कहासुनी के बाद उसके दोस्तों ने ही पीट-पीटकर मार डाला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से युवक का खून से लथपथ शव मिला। शक के आधार पर पुलिस युवक के दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस को पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर नहीं मिली थी।

कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि रविवार ग्राम पुछड़ी में ग्रामीणों ने गांव के एक निर्माणाधीन भवन में खून से लथपथ युवक का शव देखकर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त जसोड़ सिंह नेगी (38) पुत्र मान सिंह नेगी हाल निवासी लखनपुर, मूल निवासी सल्ट (अल्मोड़ा) के तौर पर की। पुलिस के मुताबिक ग्रामीणों से मामले में कई अहम जानकारी मिली है। बताया जाता है कि जसोड़ सिंह कई सालों से लखनपुर में किराए पर रहता था। वह प्राइवेट काम करता था। कुछ समय पहले ही उसने पुछड़ी में अपना मकान बनवाना शुरू किया था। पुलिस के मुताबिक रविवार वह इस भवन में कुछ दोस्तों के साथ पहुंचा था। इसी बीच उसकी दोस्तों के साथ किसी बात पर कहासुनी हो गयी। इसके बाद उसके दोस्तों ने जसोड़ को पीटपीट कर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए। पुलिस ने शक के आधार पर उसके कुछ दोस्तों को हिरासत में लिया है।

प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। जांच जारी है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी।

- बीएस भाकुनी, सीओ, रामनगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें