Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीFraud Alert Woman Loses 12 61 Lakhs to Online Scam via Instagram Job Ad

शेयर मार्केट ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर महिला से ठगे 12.61 लाख

महिला ने इंस्टाग्राम पर पार्ट टाइम जॉब का विज्ञापन देखा और क्लिक किया। जालसाजों ने उसे शेयर मार्केट में मुनाफा दिखाकर 25 दिनों में 12.61 लाख रुपये ठग लिए। महिला ने रिश्तेदारों से भी पैसे उधार लिए। ठगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 8 Sep 2024 12:44 PM
share Share

- इंस्टाग्राम पर पार्ट टाइम जॉब का विज्ञापन देख महिला ने किया था क्लिक - करीब 25 दिनों के भीतर महिला ने रिश्तेदारों से भी रकम लेकर लाखों गंवाए

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। शेयर मार्केटिंग में मुनाफे के सब्जबाग दिखाकर जालसाजों ने मुखानी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गरवाल निवासी एक महिला से 12.61 लाख रुपये ठग लिए। बीती 24 जुलाई से शुरू हुआ जालसाजी का यह सिलसिला करीब 25 दिनों तक चला। इस दौरान महिला को धोखे में रखकर अलग-अलग खातों में यह रकम ट्रांसफर कराई। ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने पंतनगर स्थित साइबर थाने में 18 अगस्त को तहरीर दी। वहां से मामले की जांच थाना मुखानी को ट्रांसफर की है।

गोविंदपुर गरवाल क्षेत्र की महादेव कॉलोनी फेज-वन की निवासी जया धामी ने तहरीर में कहा है कि 23 जुलाई को इंस्टाग्राम पर नजर आए पार्टटाइम जॉब के विज्ञापन पर उन्होंने क्लिक किया था। कुछ देर बाद जालसाजों ने उनके व्हाट्सऐप नंबर पर एक लिंक भेजा और उन्हें टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया। यहां महिला को शेयर मार्केट ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा दिया गया। साथ ही शुरुआत में मुनाफा बतौर कुछ रकम भी महिला के खाते में ट्रांसफर की। इसके बाद महिला को एक दूसरे अकाउंट में जोड़ा गया। यहां महिला ने जब अपनी लगाई हुई धनराशि निकालने की कोशिश की तो जालसाजों ने महिला की ओर से गलत जानकारी उपलब्ध कराने की बात कहकर रकम ट्रांसफर करने पर रोक लगा दी। 24 जुलाई से जालसाजों ने महिला से अलग-अलग बैंक खातों में रकम ट्रांसफर करानी शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार, यह महिला गृहिणी हैं और इनके पति निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। महिला ने रिश्तेदारों से रुपये उधार लिए और 18 अगस्त तक 25 दिन के अंदर 12,61,630 रुपये गंवा दिए। महिला को जब ठगी का अहसास हुआ तो साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। एसओ मुखानी पंकज जोशी ने बताया कि जांच मुखानी थाने को ट्रांसफर हुई है, जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख