लावारिस पशु से टकराकर घायल वनकर्मी की मौत
11 अगस्त को लावारिस पशु से टकराकर घायल हो गया था वन आरक्षी दिल्ली
लालकुआं, संवाददाता। तराई पूर्वी वन प्रभाग के डौली रेंज लालकुआं में वन आरक्षी पद पर तैनात कैलाश भाकुनी ने दिल्ली के एक निजी अस्पताल में मंगलवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कैलाश बीती 11 अगस्त की रात को ड्यूटी के लिए बाइक से शांतिपुरी जाते समय हाईवे पर लावारिस गोवंश से टकराकर गंभीर घायल हो गए थे। बुधवार देर शाम रानीबाग स्थित चित्राशिला घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। बीती 11 अगस्त रात लगभग 12:30 बजे शांतिपुरी बैरियर पर ड्यूटी के लिए जा रहे वन आरक्षी कैलाश भाकुनी नगला के पास एक सांड से टकरा गए थे। दुर्घटना में उनके सिर में गंभीर चोट लग गई थी। सूचना पर वनकर्मियों ने उन्हें रुद्रपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया था, मगर नाजुक हालत देखते हुए परिजन उन्हें राम मूर्ति चिकित्सालय बरेली ले गए। यहां भी कोई सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया था। दिल्ली के मेदांता अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था, मंगलवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को लालकुआं डॉली रेंज के फॉरेस्ट कंपाउंड स्थित घर लाया गया। यहां परिवार में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी कमला भाकुनी रो-रोकर बदहवास हो गई। उनकी 8 वर्षीय पुत्री और 1 वर्षीय बेटा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।