नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी: विधायक भगत
फोटो समाचार- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता वन आरक्षी प्रतीक्षा सूची चयनित अभ्यर्थियों का धरना
फोटो समाचार- हल्द्वानी। वन आरक्षी प्रतीक्षा सूची चयनित अभ्यर्थियों का वन मुख्यालय मुख्य गेट पर धरना प्रर्दशन शुक्रवार को 19वें दिन भी जारी रहा। अभ्यर्थियों से वार्ता करने पूर्व कैबिनेट मंत्री, वर्तमान विधायक (कालाढूंगी) वंशीधर भगत वन मुख्यालय देहरादून पहुंचे। अभ्यार्थियों में कई युवा कोटाबाग के भी हैं। इस दौरान अभ्यार्थियों ने विधायक भगत को अपनी परेशानी बताई और जल्द कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद विधायक भगत ने मौके से ही वन सचिव समेत कई उच्चाधिकारियों से फोन कर अभ्यार्थियों की परेशानी को हल करने को कहा। विधायक भगत ने अभ्यार्थियों से कहा कि आप सभी को जल्द ही शासन से अनुमोदन प्राप्त होगा, और नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। सरकार आपकी समस्याओं को गंभीरता से ले रही है, समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।