Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीForest Guard Assaulted by Youths for Stopping Bathing in River in Ramnagar

जंगल में नदी में नहाने से टोकने पर वन दरोगा से मारपीट

रामनगर वन प्रभाग के देचौरी रेंज में क्यारी गांव में नदी में नहाने से टोकने पर रविवार शाम छह युवकों ने वन दरोगा से जमकर मारपीट की।

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 20 Aug 2024 01:27 AM
share Share

रामनगर, संवाददाता। रामनगर वन प्रभाग के देचौरी रेंज में क्यारी गांव में खिचड़ी नदी में नहाने से टोकने पर रविवार शाम पांच युवकों ने वन आरक्षी (फॉरेस्ट गार्ड) से मारपीट कर दी। आरोपी युवकों ने गाली-गलौज कर वन आरक्षी को जान से मारने की धमकी भी दी है। कोतवाली पुलिस ने वन दरोगा की तहरीर पर पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित वन आरक्षी बिजेंद्र सिंह चौहान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार शाम वह बसवा बीट के गश्त पर था। शाम करीब पांच बजे क्यारी गांव की खिचड़ी नदी में करीब पांच युवकों को नहाते देख आपत्ति जताई। उन्हें वन अधिनियम का हवाला देकर नदी और वन क्षेत्र से बाहर जाने को कहा। इस पर युवकों ने गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद सभी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। कोतवाली के एसएसआई प्रथम मो. युनूस खान ने बताया कि आरोपी युवक कानिध्य चौधरी पुत्र आनंद चौधरी, तनमय भट्ट पुत्र विनोद भट्ट, अभिमन्यु चौधरी पुत्र नीटू चौधरी, संजय कुमार यादव पुत्र विद्या प्रसाद यादव और शशांक कुमार पुत्र संजय कुमार के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और सरकारी कर्मचारी से मारपीट करने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 121 (2), 132, 191 (2), 351 (3), 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

दो बाइकें सीज, आरोपी पुलिस को सौंपे

वन विभाग के कर्मचारियों के अनुसार मारपीट की सूचना मिलने पर अन्य वनकर्मी भी वहां पहुंच गए। इस पर आरोपी युवक वहां से भागने लगे। वनकर्मियों ने उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। वन विभाग ने आरोपियों की दो बाइकें सीज कर देचोरी रेंज में खड़ी की हैं।

कड़ी कार्रवाई की मांग

मामले में सहायक वन कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद पांडे (वन दरोगा, रामनगर रेंज) ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी और गंभीर धाराओं में मुकदमा न होने पर आंदोलन को चेताया है।

फोटो - 19 आरएमआर1- रामनगर में देचौरी रेंज में रविवार शाम वन दरोगा से उलझते युवक।

फोटो - 19 आरएमआर2 और 2ए- रामनगर में देचौरी रेंज में रविवार शाम वन दरोगा की गर्दन को युवक से कोहनी मे दबा लिया।

फोटो - 19 आरएमआर3- रामनगर में देचौरी रेंज में रविवार शाम वन आरक्षी दरोगा को लातों से पीटते युवक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें