Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsForest Fire Prevention Drill Conducted in Bhimtal with Villagers and Officials

वनाग्नि बचाव को किया मॉकड्रिल

भीमताल में रविवार को बढ़ौन वन क्षेत्र में वनाग्नि रोकथाम के लिए विभागीय कर्मचारियों और ग्रामीणों के साथ मॉकड्रिल किया गया। ग्रामीणों को आग बुझाने का अभ्यास कराया गया और वनों को आग से बचाने की अपील की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 9 March 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
वनाग्नि बचाव को किया मॉकड्रिल

भीमताल। वन प्रभाग नैनीताल के बढ़ौन वन क्षेत्र में रविवार को पश्चिमी ओखलढूंगा बीट कक्ष में वनाग्नि रोकथाम को लेकर विभागीय कर्मचारियों, फायर वॉचर ने ग्रामीणों के साथ मॉकड्रिल किया। जिसमें ग्रामीणों को आग बुझाने का अभ्यास कराया गया। साथ ही वनों को आग से बचाने की अपील की गई। साथ ही आग लगने पर इसकी सूचना वन विभाग को देने का आग्रह किया। यहां बढ़ौन वन क्षेत्राधिकारी नितिन पंत, वन बीट अधिकारी पश्चिमी ओखलढूंगा ललित जोशी, वन दरोगा दिनेश नाथ गोस्वामी, वन बीट अधिकारी पूर्वी हरिशंकर टम्टा, ललित मोहन सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।