वन विभाग ने 750 टिन अवैध लीसा पकड़ा

वन विभाग की टीम ने भीमताल-हल्द्वानी मार्ग के सलड़ी के समीप से 750 टिन अवैध लीसा पकड़ा है। पकड़ी गई लीसे की बाजार कीमत करीब आठ लाख बतायी जा रही है। वाहन और अवैध लीसे को सीज कर हनुमानगढ़ी लीसा डिपो में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 24 Aug 2020 06:12 PM
share Share

वन विभाग की टीम ने भीमताल-हल्द्वानी मार्ग के सलड़ी के समीप से 750 टिन अवैध लीसा पकड़ा है। पकड़ी गई लीसे की बाजार कीमत करीब आठ लाख बतायी जा रही है। वाहन और अवैध लीसे को सीज कर हनुमानगढ़ी लीसा डिपो में रखा गया है। लीसा अल्मोड़ा के देघाट से लाया जा रहा था।

डीएफओ टीआरएम बीजू लाल ने कहा उन्हें मुखबिर से सूचना मिली की सलड़ी के पास कैंटर संख्या यूके-04ए-8990 में 750 टिन अवैध लीसा है। जिसके बाद उन्होंने विभाग के दश्तीदल को मौके पर पहुंचकर चेकिंग के निर्देश दिए। सोमवार सुबह 4:40 बजे टीम ने सलड़ी में कैंटर से 750 टिन अवैध लीसा बरामद किया। पूछताछ में पता चला कैंटर हल्द्वानी जर्ज फार्म निवासी जगमोहन तिवारी का है। चोरी का लीसा अल्मोड़ा जनपद के इकुखेत (सराईखेत) देघाट से लाया जा रहा था। टीम में वन क्षेत्राधिकारी मनोरा बीएस मेहता, वन दरोगा प्रकाश आर्या, हीरा सिंह नयाल समेत एसओजी के वीरेंद्र सिंह चौहान रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें