हल्द्वानी की 60 से अधिक कॉलोनियों में पानी के लिए कोहराम

60 हजार से अधिक लोग झेल रहे पेयजल संकट, जल संस्थान के टैंकरों से लोगों को मिल रहा सिर्फ दो बाल्टी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 1 June 2020 06:26 PM
share Share

हल्द्वानी में पीने के पानी का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा। छड़ायल नयाबाद, रामणी जसुवा और कमलुवागांजा में बच्ची नगर नंबर-दो ट्यूबवेल की मोटरें हफ्तों से फुंकी पड़ी हैं। इस कारण 60 हजार से अधिक लोग जल संकट झेल रहे हैं। जल संस्थान ने अब टैंकरों की संख्या 13 से घटाकर 11 कर दी है। सोमवार को 11 टैंकर दिन भर कालोनियों में चक्कर लगाकर पानी बांटते रहे। जल संस्थान की पेयजल वितरण प्रणाली एकदम लचर स्थिति में आ गई है। खासकर ट्यूबवेल से पानी के वितरण के मामले में। हफ्ते भर बाद भी जल संस्थान और सिंचाई विभाग का नलकूप खंड छड़ायल नयाबाद, रामणी जसुवा और बच्ची नगर नंबर-2 ट्यूबवेल की फुंकी मोटरें दुरुस्त नहीं कर सका है। इस कारण इससे जुड़ी कम से कम 60 रिहाइशी कालोनियों के करीब 60 हजार से अधिक लोग पेयजल संकट झेल रहे हैं। जल संस्थान पिछले दिनों तक 13 टैंकरों से कालोनियों में लोगों को पानी वितरित कर रहा था पर अब किराए के दो टैंकर कम कर दिए हैं। सोमवार को सिर्फ 11 टैंकरों के जरिए रिहाइशी कालोनियों में दिन भर लोगों को पानी बांटा गया। लेकिन लोगों को बमुश्किल दो बाल्टी पानी मिल पाया। वह भी सबको नहीं। काफी लोग पानी मिलने से छूट गए।इन रिहाइशी कालोनियों में टैंकरों से बंटा पानी- वसुंधरा बेंक्वेट हाल वाली गली, जगत विहार, राम विहार- भगवती जनरल स्टोर वाली गली, जगदंबा कालोनी फेज-1, फेज-2- जगदंबा कालोनी फेज-1, फेज-2, एसआरडी बेंक्वेट हाल वाली गली- महादेव कालोनी, नलकूप के सामने वाली गली, शिव शक्ति विहार फेज-1-2- दिव्यरत्न कालोनी, मेहरागांव गली 1-2-3, हरिप्रिया विहार फेज-2- वैष्णवी कालोनी, फतेहपुर में मंगला विहार, रामणी आन सिंह, कालिका कालोनी- एकता विहार, डिफेंस कालोनी, इमलीधड़ा, मधुवन कालोनी, राम कालोनी फेज-1, फेज-2- ओम कालोनी फेज-1, गणेश नगर, शांति कुंज, देवपुर देवका, बच्ची नगर-नंबर-1-2- कब्डालपुर, बरेली रोड कत्था फैक्ट्री, दमुवाढूंगा में टिनशेड, शिवपुरी- कुमाऊं कालोनी, तल्ला प्लाट समेत 60 से अधिक रिहाइशी कालोनियां

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें