कुमाऊं का पहला नशा मुक्ति केंद्र जल्द शुरू होगा
भीमताल। हल्द्वानी में कुमाऊं मंडल का पहला राजकीय नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र तैयार हो गया है। सीडीओ अशोक कुमार पांडे ने अधिकारियों के साथ बैठक कर बताया कि एनजीओ से करार हो चुका है और जल्द ही इसका...
भीमताल। हल्द्वानी में बनाए गए कुमाऊं मंडल के पहले राजकीय नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के संचालन को लेकर सीडीओ अशोक कुमार पांडे ने बुधवार को विकास भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की। सीडीओ ने कहा कि हल्द्वानी में राजकीय नशा मुक्ति केंद्र बनकर तैयार हो गया है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र का संचालन जल्द शुरू किया जाएगा। इसके लिए एनजीओ से नशा मुक्ति केंद्र को संचालन करने के लिए करार हो चुका है। सीडीओ ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र बनने से कुमाऊं भर के मरीजों का इलाज यहां हो सकेगा। उन्होंने अधिकारियों को संचालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।