ऑटो मालिक, चालक के पास सत्यापन का अंतिम मौका, 15 से होगा शुरू
शहर में चल रहे ऑटो, टैंपों को सत्यापन के लिए परिवहन विभाग ने अंतिम मौका दिया है। 15 जनवरी से आरटीओ कार्यालय में
हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाताð। शहर में चल रहे ऑटो, टेंपो के सत्यापन के लिए परिवहन विभाग ने अंतिम मौका दिया है। 15 जनवरी से आरटीओ कार्यालय में दोबारा ऑटो, टेंपो का सत्यापन शुरू करने का फैसला लिया है। चार दिन तक ही सत्यापन अभियान चलेगा। परिवहन विभाग में सत्यापन के बाद थाना, चौकी से पुलिस सत्यापन ऑटो चालकों को खुद कराना होगा, जिसके बाद ही रूट नंबर चस्पा हो सकेगा। परिवहन विभाग ने अक्तूबर-नवंबर महीने में ऑटो का सत्यापन कराया था। लेकिन कई ऑटो चालकों ने अपना सत्यापन नहीं कराया। इसलिए अब 15 से 18 जनवरी तक शेष ऑटो चालक, मालिकों का सत्यापन कराने के लिए दिन तय किया गया है। इसमें टेंपो, ऑटो मालिक, चालक का सत्यापन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। ऑटो चालक, मालिकों को आरटीओ कार्यालय में कक्ष संख्या 20 से टोकन दिया जाएगा और उसी दिन सत्यापन कराना अनिवार्य होगा। उस दिन सत्यापन नहीं कराने पर दूसरा मौका नहीं मिलेगा। वहीं, सत्यापन के बाद मिले परिचय पत्र को आरटीओ कार्यालय के नजदीकी थाना चौकी से पुलिस सत्यापन कराने के बाद ही रूट नंबर स्टीकर ऑटो में लगाया जाएगा। आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि 4 दिन तक सत्यापन का कार्य आरटीओ कार्यालय में ही किया जाएगा। इसमें हर दिन 200 वाहन मालिक, चालक का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन का अंतिम मौका दिया जा रहा है। इस अवधि में ऑटो चालक, मालिक का सत्यापन नहीं होने पर दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।