Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsFinal Notice Issued to 25 Candidates for Not Reporting Election Expenses in Haldwani

चुनाव खर्च का ब्योरा नहीं देने पर 25 पार्षद प्रत्याशियों को नोटिस

अंतिम मौका: - चुनाव का ब्यौरा नहीं देने पर नहीं लड़ सकेंगे अगला चुनाव

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 21 Feb 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
चुनाव खर्च का ब्योरा नहीं देने पर 25 पार्षद प्रत्याशियों को नोटिस

हल्द्वानी। नगर निगम चुनाव के दौरान खर्च का ब्यौरा नहीं देने पर गुरुवार को प्रशासन ने 25 पार्षद प्रत्याशियों को अंतिम नोटिस जारी किए हैं। चुनाव व्यय प्रेक्षक के माध्यम से खर्च का ब्यौरा नहीं देने पर वह अगला चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। उनपर 6 साल के लिए चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जा सकती है। उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा ने बताया कि नगर निगम चुनाव के दौरान पार्षद प्रत्याशियों को चुनाव का ब्यौरा प्रस्तुत करने के लिए चुनाव के दौरान ही तीन चरणों में तिथि निर्धारित की गई थी। बावजूद इसके 25 पार्षद प्रत्याशी अबतक चुनाव खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत नहीं कर पाए हैं। जबकि ब्यौरा प्रस्तुत करने की तिथियां भी समाप्त हो चुकी है। चुनाव के परिणाम आने के बाद ऐसे प्रत्याशियों को चुनाव खर्च का ब्यौरा देने के लिए अंतिम नोटिस जारी किया गया है। उन्हें व्यय प्रेक्षक के माध्यम से जल्द से जल्द चुनाव खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत करने को कहा गया है। यदि वह चुनाव खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ चुनाव आयोग के नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी। जिसके तहत 6 साल तक उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी जाएगी। जिसके चलते वह अगला चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। उन्होंने पार्षद प्रत्याशियों से समय पर चुनाव खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। ताकि आयोग की कार्यवाही से बचा जा सके।

-------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें