Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsFatal Accident on Nainital Road Scooter Rider Succumbs to Injuries in Haldwani Hospital

सड़क हादसे में घायल की मौत

- तीन दिन पहले हुआ था हादसा, बुधवार सुबह मौत हल्द्वानी। नैनीताल रोड

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 7 Aug 2024 05:23 PM
share Share
Follow Us on

हल्द्वानी। नैनीताल रोड पर बीते रविवार की स्कूटर की टक्कर लगने से घायल हुए मौना स्थित गांव गौराड़ी निवासी 40 वर्षीय हेम सिंह लटवाल की बुधवार सुबह एसटीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल के पास रविवार की रात एक स्कूटर चालक ने लापरवाही से तेज रफ्तार में टक्कर मारकर घायल कर दिया था। स्थानीय लोगों ने घायल को एसटीएच में भर्ती करा दिया था। गंभीर हालत के चलते एसटीएच में घायल का इलाज चल रहा था। बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई। मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण तेवतिया ने बताया कि पोस्टमार्टम करा दिया गया है। मामले में अज्ञात स्कूटर चालक के खिलाफ काठगोदाम थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें