रिंग रोड के विरोध किसानों का धरना 20वें दिन भी जारी
हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता रिंग रोड के विरोध में किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति का रामलीला
हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। रिंग रोड के विरोध में किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति का रामलीला मैदान रामपुर रोड गन्ना सेंटर में सोमवार को 20वें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान आंदोलनकारियों ने सांसद के खिलाफ विरोध भी प्रकट किया। साथ ही आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ग्रामीणों की समस्या नहीं सुन रहे हैं। सोमवार को धरनास्थल पर आंदोलनकारियों ने कहा कि 11 सितंबर से किसान एक बड़ी परियोजना के विरोध में धरने पर बैठे हैं। एसडीएम के माध्यम से पत्राचार कर चुके हैं लेकिन फिर भी सांसद मौके जनता से बात तक करने नहीं पहुंचे हैं। खेत उजड़ते देखने वाले किसान, गोशाला उजड़ते देखने वाली महिलाएं, दुकान-व्यापार उजड़ता देखने वाले युवा, मकान उजड़ता देखने वाले बुजुर्ग मायूस हैं। समिति के संस्थापक अध्यक्ष कार्तिक उपाध्याय ने बताया कि गांव की दुकानों, दीवारों में पोस्टर चिपकाकर सत्तारूढ़ भाजपा का बहिष्कार किया जाएगा। वहीं सोमवार को प्रकाश जोशी, नीरज तिवारी, बीसी पंत और उनकी टीम ने धरनास्थल पर पहुंचकर समर्थन दिया। इस दौरान ललित मोहन जोशी निक्की दुर्गापाल, लक्ष्मण सिंह बोरा, गुलशन दानी, कविंद्र बेलवाल, हरी प्रसाद, हेमंत सिंह बिष्ट, कैलाश कुल्याल, शांति कापड़ी, हेमलता उपाध्याय, पुष्पा उपाध्याय, मीना कापड़ी, विमला कापड़ी, गीता कापड़ी, ममता उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।