Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीFarmers Protest Against Ring Road Project Continues for 24th Day in Haldwani

रिंग रोड के विरोध में 24वें दिन जारी रहा धरना

हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता रिंग रोड परियोजना के विरोध में किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति का

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 4 Oct 2024 06:06 PM
share Share

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। रिंग रोड परियोजना के विरोध में किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति का धरना शुक्रवार को 24वें दिन भी जारी रहा। समिति ने आंदोलनकारियों की अनदेखी करने पर जनप्रतिनिधियों के प्रतीकात्मक पुतलों का दहन किया।

गन्ना सेंटर स्थित आंदोलन स्थल पर समिति के संस्थापक अध्यक्ष कार्तिक उपाध्याय ने जनप्रतिनिधियों पर आंदोलनकारियों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। कहा कि किसान, महिलाएं धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन जनप्रतिनिधि आंदोलनकारियों पर राजनीति करने के आरोप लगा रहे हैं। कहा कि 23 सितंबर 2024 को एक जनप्रतिनिधि ने राजस्व विभाग और लोनिवि निर्माण खंड के अधिकारियों को साथ लेकर जंगल किनारे एक सर्वे किया था और उसके बाद एक मौखिक घोषणा कर दी गई थी कि यह रिंग रोड जंगल किनारे बनेगी, लेकिन इसका लिखित में किसी प्रशासनिक अधिकारी की ओर से आदेश नहीं मिला है। धरना स्थल पर नवीन चंद्र, आनंद दुर्गापाल, ललित मोहन भट्ट, प्रेमानंद उपाध्याय, हेमंत बिष्ट, निक्की दुर्गापाल, चंदन सिंह संगरौला, कैलाश क्वेरा, कपिल कापड़ी, लक्ष्मण सिंह बोरा, हिमांशु, कौशल जोशी, ललित मोहन जोशी, मनीष उपाध्याय, दक्ष बिष्ट, कलावती भट्ट, मीना कापड़ी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें