रिंग रोड परियोजना के खिलाफ किसानों का धरना जारी
हल्द्वानी में रिंग रोड परियोजना के खिलाफ किसान मंच और किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। पूरनपुर गांव के लोगों ने परियोजना के खिलाफ आपत्तियां दर्ज कराईं, जिन्हें...
हल्द्वानी। रिंग रोड परियोजना के विरोध में किसान मंच एवं किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को तीसरे दिन भी रामलीला मैदान रामपुर रोड गन्ना सेंटर में जारी रहा। इस दौरान पूरनपुर गांव में समिति के लोगों ने परियोजना के विरोध में आपत्तियां दर्ज कराईं। बताया गया कि इन्हें शासन के साथ ही लोनिवि के अधिकारियों को भेजा जाएगा। कहा कि किसी भी कीमत पर किसानों के खेतों से सड़क नहीं बनने दी जाएगी। धरना देने वालों में ललित मोहन जोशी, कौशल चंद्र जोशी, गोविंद सिंह रजवार, चंद्र प्रकाश उपाध्याय, कैलाश कुल्याल, हरि प्रसाद, नितिन मेहरा, शिवराज सिंह खड़ाई, महेश पांडे आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।