कल किसान महासभा करेंगी किसान पंचायत
हल्द्वानी में बागजाला गौलापार के ग्रामीणों को वन विभाग द्वारा दिए गए नोटिस के खिलाफ अखिल भारतीय किसान महासभा 24 नवंबर को किसान पंचायत करेगी। जिलाध्यक्ष भुवन जोशी ने कहा कि गरीब जनता को उजाड़ने की...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 23 Nov 2024 11:24 AM
Share
हल्द्वानी। वन विभाग द्वारा बागजाला गौलापार के ग्रामीणों को नोटिस दिए जाने के खिलाफ अखिल भारतीय किसान महासभा 24 नवंबर को किसान पंचायत करेगी। जिलाध्यक्ष भुवन जोशी ने बताया कि बागजाला में होने वाली पंचायत में संगठन के पदाधिकारी शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीब जनता को उजाड़ने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। पूरी जिंदगी की कमाई से बनाए मकान और बस्तियों को तोड़ा जा रहा है। कहा कि बागजाला में जनविरोधी कार्रवाई से हजारों की आबादी दहशत में जी रही है। इसके विरोध में किसान महापंचायत का आयोजन कर आगामी रणनीति तय की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।