Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीFarmers Housing Save Struggle Committee Protests Against Ring Road Project

रिंग रोड परियोजना के विरोध में निकाला मशाल जुलूस

हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता रिंग रोड परियोजना के विरोध में मकान बचाओ संघर्ष समिति ने मंगलवार

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 1 Oct 2024 09:24 PM
share Share

-किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति आंदोलन पर डटी -मांग पर कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। रिंग रोड परियोजना के विरोध में किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति ने मंगलवार की शाम मशाल जुलूस निकालकर विरोध जताया। आंदोलनकारियों ने उनकी मांग पर कोई कार्रवाई न होने पर आंदोलन उग्र करने की चेतावनी दी है।

गन्ना सेंटर में मंगलवार को लगातार 21वें दिन किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। समिति ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखा है। आंदोलनकारियों ने इसमें पार्टी के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों पर आंदोलन की सुध न लेने की बात कही है। समिति ने चेतावनी दी है कि 72 घंटे के भीतर अगर सरकार की ओर से समिति से वार्ता नहीं की गई तो आगामी चुनाव में समिति बहिष्कार करने की अपील करेगी। वहीं शाम को आंदोलनकारियों ने प्रभावित किसान एवं समिति सचिव लक्ष्मण सिंह बोरा के निजी आवास से गन्ना सेंटर, कालीपुर, सांगुड़ी गांव, धनपुरी, आनंदपुर से वन विभाग चौकी तक ग्रामीण एकता मशाल जुलूस निकाला। समिति के संस्थापक अध्यक्ष कार्तिक उपाध्याय ने कहा कि सरकार को जगाने के लिए मशाल जुलूस निकाला है। उनकी मांग जल्द नहीं मांगी गई, तो उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा।

इस दौरान योगेश भट्ट, हर्षित उपाध्याय, निक्की दुर्गापाल, पंकज जोशी, प्रभांशु कापड़ी, कैलाश उपाध्याय, नवीन चंद्र, ममता उपाध्याय, दीपा, शैलेंद्र सिंह दानू, उमा बोरा, हेमा उपाध्याय, ममता, नीता, कमलकांत, कमल बोरा, मनीष कुल्याल, चंदन सिंह, विशाल बजवाल, प्रेमानंद उपाध्याय, ललित मोहन जोशी, भरत दुर्गापाल, मनीष जोशी, कविंद्र, हेमंत बिष्ट आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें