रिंग रोड मामले में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जा रहे चार लोग गिरफ्तार
हल्द्वानी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान रिंग रोड परियोजना के विरोध में ज्ञापन देने जा रहे किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें टीपी नगर पुलिस चौकी...
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में रिंग रोड परियोजना के विरोध में ज्ञापन देने जा रहे किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति के चार सदस्यों को एक निजी अस्पताल के बाहर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चारों को टीपी नगर पुलिस चौकी में नजरबंद रखा गया और कार्यक्रम खत्म होने के बाद छोड़ा गया। समिति के संस्थापक अध्यक्ष कार्तिक उपाध्याय ने बताया कि वह निजी अस्पताल में अपने मित्र से मिलने के लिए पहुंचे थे। हालांकि उन्होंने प्रशासन को पूर्व में बताया था कि मुख्यमंत्री के हल्द्वानी दौरे पर छह लोग उनको ज्ञापन देगा। इसे देखते हुए मंगलवार को उनके साथ ही समिति उपाध्यक्ष ललित मोहन जोशी, सचिव लक्ष्मण सिंह बोरा और आयुष रावत को अस्पताल के बाहर से गिरफ्तार कर पुलिस ने नजर बंद कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।