स्पेशल ट्रेन के पहुंचने की गलत सूचना ने छकाया, 20 बसें बस स्टेशन पहुंचाईं
स्पेशल ट्रेन के पहुंचने की गलत सूचना ने छकाया, 20 बसें बस स्टेशन पहुंचाईं
हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना में भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को लेकर विशेष ट्रेन के पहुंचने की सूचना पर गुरुवार सुबह परिवहन निगम के अधिकारी और चालक, परिचालक बस अड्डे पर दौड़े चले आए। बस अड्डे पर आसपास के स्टेशनों से बसें बुलाकर खड़ी करवा दी गईं, लेकिन भर्ती में जाने वाले युवक नहीं पहुंचे। रेलवे स्टेशन जाकर पूछताछ करने पर परिवहन निगम अधिकारियों को पता चला कि सूचना फर्जी थी। हालांकि, इसके बावजूद दोपहर ढाई बजे तक करीब 10 बसें अभ्यर्थियों समेत अन्य सवारियों को लेकर पिथौरागढ़ भेजी गईं। पिथौरागढ़ में भर्ती को लेकर बीते सोमवार और मंगलवार को उमड़े युवाओं के हुजूम को पिथौरागढ़ भेजने में परिवहन निगम, परिवहन विभाग समेत पुलिस के पसीने छूट गए थे। बीते बुधवार को भी करीब 25 बसें पिथौरागढ़ गई थीं। गुरुवार सुबह रोडवेज को भर्ती के लिए युवकों को लेकर स्पेशल ट्रेन के पहुंचने की सूचना मिली। इस पर परिवहन निगम अधिकारियों ने भवाली, रामनगर, काठगोदाम, रानीखेत डिपो से बसें बुलाकर सुबह करीब 5 बजे स्टेशन पर खड़ी करवा दीं। सुबह 8 बजे तक सीमित संख्या में लोग बस अड्डे पर पहुंचे। बाद में पता चला सूचना गलत थी। इसके बाद परिवहन निगम ने रेलवे स्टेशन पर माइक से अनाउंसमेंट भी करवाया, ताकि पिथौरागढ़ जाने वाले युवाओं को बसों से भेजा जा सके। अधिक युवकों के नहीं पहुंचने पर निगम ने 10 बसें ही पिथौरागढ़ के लिए भेजीं। अन्य बसें दूसरे रूट पर चलाई गईं।
कोट-
फोन पर सुबह स्पेशल ट्रेन से युवाओं के पहुंचने की सूचना मिली। इसके बाद सुबह 20 से अधिक बसें बस अड्डे पर खड़ी करवा दी गई थीं। बस अड्डे पर भीड़ नहीं थी, रेलवे स्टेशन पर जाकर भी देखा, लेकिन वहां भी अधिक युवक नजर नहीं आए। हालांकि दोपहर तक 10 बसें पिथौरागढ़ भेजी गई हैं।
-संजय पांडे, प्रभारी एआरएम हल्द्वानी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।