Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीFake Liquor Bust in Haldwani STF Arrests Suspect with 221 Bottles and 72 Liters of Illicit Alcohol

72 लीटर कच्ची शराब संग एक गिरफ्तार

एसटीएफ, आबकारी की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता हल्द्वानी में आबकारी विभाग

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 20 Nov 2024 08:31 PM
share Share

हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता हल्द्वानी में आबकारी विभाग और एसटीएफ ने नकली कच्ची शराब संग एक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से 221 पव्वे, 72 लीटर बनी हुई कच्ची शराब और 10 लीटर स्प्रीट बरामद हुई है। इसके पास से 418 मोनोग्राम भी बरामद हुए हैं। आबकारी अ​धिनियम के तहत आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आबकारी विभाग ने एसटीएफ टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर कुसुमखेड़ा स्थित एक जगह पर छापा मारा। जहां से लालकुआं निवासी विशाल मंडल को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह नकली शराब बनाकर हल्द्वानी के अलावा लालकुआं और दिनेशपुर में सप्लाई करता है। आरोपी के मोबाइल नंबर मिलने के बाद उस तक पहुंचा गया। लोकेशन मिलने पर आबकारी, एसटीएफ और आरटीओ चौकी पुलिस ने गणपति विहार कमलुवागांजा से आरोपी विशाल को एक अल्कोहल मीटर, 221 गुलाब मार्का के पव्वे, दो केन में बनाई गई 72 लीटर शराब, 10 लीटर स्प्रीट, 363 ढक्कन, 418 मोनोग्राम, 314 गुलाब मार्का लेबल, छह कट्टे खाली पव्वे और 5150 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी मुरादाबाद से नकली शराब बनाने का सामान लाता था। स्प्रिट में पानी और कलर मिलाकर एल्कोमीटर से इसकी जांच करता था। आरोपी तकरीबन एक माह से हल्द्वानी में किराए के मकान में कमरा लेकर नकली शराब बनाने का काम कर रहा था। टीम में आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह बिष्ट, एसटीएफ एसआई कृष्ण गोपाल मठपाल, आरटीओ चौकी इंचार्ज बलवंत कंबोज आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें