Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsExhibition of models set by teachers in DeLed workshop

डीएलएड कार्यशाला में शिक्षकों ने लगाई मॉडलों की प्रदर्शनी

क्वींस पब्लिक स्कूल में 12 दिवसीय डीएलएड प्रशिक्षण जारी है। ग्यारहवें दिन बुधवार को शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मॉडलों और चार्टों के माध्यम से अपनी रचनाओं का प्रदर्शन...

हिन्दुस्तान टीम हल्द्वानीWed, 13 June 2018 05:42 PM
share Share
Follow Us on

हल्द्वानी। क्वींस पब्लिक स्कूल में 12 दिवसीय डीएलएड प्रशिक्षण के ग्यारहवें दिन बुधवार को शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मॉडलों और चार्टों से अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय निदेशक लिली सिंह, प्रबंधक आरपी सिंह, एमसी डालाकोटी, विक्रम कार्की और प्रधानाचार्य यूसी बहुगुणा ने किया। 3 से 14 जून तक आयोजित कार्यशाला में शिक्षक-शिक्षिकाओं को पाठयोजन, प्रश्न पत्रों का ब्लू प्रिंट तैयार करने, कक्षाओं में बच्चों को पढ़ाने आदि के तरीके सिखाए जा रहे हैं। साथ पढ़ाई को और रोचक बनाने के तरीकों की भी जानकारी दी जा रही है। शिक्षक- शिक्षिकाओं को एनआईओएस के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रशिक्षित किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें