Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsExcise Raid in Haldwani Illegal Liquor Seized from Dhaba

आबकारी उपनिरीक्षक को 85 का पौव्वा 120 में बेचा

हल्द्वानी में आबकारी निरीक्षक की अगुवाई में एक चेकिंग अभियान चलाया गया। ढाबा संचालक ने उप निरीक्षक को पहचानने में गलती की और उन्हें महंगे दाम में शराब दी। बाद में तलाशी के दौरान 123 पौव्वे और 125 पाउच...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 6 Feb 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
आबकारी उपनिरीक्षक को 85 का पौव्वा 120 में बेचा

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को अलग-अलग क्षेत्र में आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पश्चिमी खेड़ा गौलापार में एक ढाबे पर उप निरीक्षक कैलाश जोशी ग्राहक बनकर पहुंचे। ढाबा संचालक हरीश ब्रजवासी उन्हें नहीं पहचान पाए और 85 का पौव्वा 120 में थमा दिया। इतना ही नहीं ब्रजवासी ने उन्हें ढाबे के पास ही पैक मारने का ऑफर भी कर दिया। मौका देख उप निरीक्षक जोशी ने टीम को बुलाया। टीम के ढाबे में तलाशी लेने पर यहां 123 पौव्वे बरामद हुए। इस पर ढाबा संचालक हरीश और दुकान के मालिक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तरत कार्रवाई की गई। वहीं टीम ने हरिपुर जमन सिंह, धनपुरी क्षेत्रों में भी छापेमारी की। इस दौरान एक कट्टे से 125 पाउच कच्ची शराब बरामद की। टीम में सिपाही मनोज लोहनी, पीआरडी जवान धीरेन्द्र कुमार शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें