Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीEx-Servicemen Demand Pension Restoration at CAPF Personnel Meeting in Haldwani

राज्य के थानों में सीएपीएफ हेल्पलाइन खोलने की मांग

बैठक -पूर्व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कार्मिक संगठन के हुई बैठक -पूर्व सैनिक बोले, 2004

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 10 Nov 2024 07:52 PM
share Share

बैठक -पूर्व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कार्मिक संगठन के हुई बैठक

-पूर्व सैनिक बोले, 2004 में बंद हुई पेंशन को बहाल किया जाए

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। पूर्व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कार्मिक संगठन की रविवार को नगर निगम सभागार में बैठक हुई। बैठक में संगठन के लोगों ने उत्तराखंड के थानों में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) हेल्पलाइन खोले जाने समेत तमाम मांगों पर चर्चा की। संगठन के लोगों ने कहा, इससे पूर्व सैनिकों को सहूलियत होगी।

संगठन के अध्यक्ष रिटायर्ड डिप्टी कमांडेंट डीएस बोहरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूर्व सैनिकों ने स्वास्थ्य सुविधा और केंद्रीय मदिरा प्रबंधन प्रणाली का लाभ देने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया। इसके अलावा पूर्व सैनिकों ने सेना की तर्ज पर देहरादून में सीएपीएफ निदेशालय खोलने की मांग की। बैठक में उत्तराखंड के थानों में सीएपीएफ हेल्पलाइन खोलने, केंद्र सरकार की ओर से 2004 में बंद की गई पेंशन को बहाल करने एवं सेवानिवृत्त सैनिकों की आकस्मिक मृत्यु पर उनके आश्रितों को आठ हजार रुपये की धनराशि सहायता स्वरूप देने का आदेश जारी करने की मांग भी की। बैठक में बीएस टोलिया, सीएस मर्तोलिया, बीएस मर्तोलिया, श्रीराम सिंह, आरसी पलाड़िया, बीडी भट्ट, बीसी बौड़ाई, हीरा सिंह, चंदन सिंह, प्रेम सिंह, शेर सिंह, एपी लोहनी, शेर सिंह कोरंगा, पीसी जोशी, कुंदन सिंह, राजेश बनकोटी, हयात सिंह, महेश वर्मा, मनीराम आनंद, कुंदन राम, राजेंद्र बिष्ट, बच्चीराम छिम्वाल, आनंद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें