Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsEx-Servicemen Demand Death Penalty for Terrorists in Pahalgam Tourist Killings

आतंकी ताकतों को जड़ से खत्म करे सरकार

हल्द्वानी में पूर्व सैनिकों ने कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकियों को फांसी देने की मांग की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की गतिविधियों को रोकने का समय आ गया है। पूर्व सैनिकों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 25 April 2025 11:37 AM
share Share
Follow Us on
आतंकी ताकतों को जड़ से खत्म करे सरकार

हल्द्वानी। पूर्व सैनिकों ने कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकियों को फांसी देने की मांग की है। साथ ही यह भी कहा कि आतंकी ताकतों को जड़ से मिटाने का सही समय आ गया है। ताकि भविष्य में ऐसी कायराना हरकत की कोई सोचे भी ना। शुक्रवार को गौरव सेनानी पूर्व सैनिक संगठन से जुड़े लोगों ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। कै.नंदन सिंह समेत अन्य ने तहसील पहुंचकर सबसे पहले घटना में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति को शोक जताया। इसके बाद उन्होंने इस कायराना हरकत के खिलाफ परिसर में नाराजगी व्यक्त करते हुए नारेबाजी की। कहा कि सरकार त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वालों को फांसी पर लटकाना सुनिश्चित करे। इसके बाद ही देश चैन से बैठेगा। पूर्व सैनिकों ने एसडीएम राहुल शाह के माध्यम से उन्होंने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन देने वालों में डीएस बोहरा, पूरन सिंह, केएस बोरा, एमसी तिवारी, जगत सिंह, गणेश सिंह, त्रिलोक सिंह, मोहन मेहरा, खुशाल सिंह, प्रेम राम, राजेंद्र सिंह, मान सिंह समेत अन्य रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें