Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीEPFO Launches New Beneficial Schemes for Employees and Employers

यूनिवर्सल एकाउंट नंबर को आधार ओटीपी के जरिए एक्टिवेट करने की योजना

- फोटो समाचार प्रेसवार्ता- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) कर्मचारियों और

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 22 Nov 2024 07:39 PM
share Share

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) कर्मचारियों और नियोक्ताओं के लिए नई लाभकारी योजनाएं शुरू करने जा रहा है।

शुक्रवार को नैनीताल रोड स्थित ईपीएफ के क्षेत्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता में क्षेत्रीय आयुक्त आदित्य साह ने बताया कि केंद्र सरकार की मंशा है कि यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) को आधार ओटीपी के जरिए एक्टिवेट किया जाए। इसका अर्थ है कि यूएएन नंबर आधार से लिंक होने पर केंद्र की योजनाओं का लाभ सीधे कर्मचारी के खाते में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को इंपलाइमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम की घोषणा की थी, जो जल्द ही शुरू होगी। इसमें ऐसे कर्मचारी जो पहली बार ईपीएफ से जुड़ेंगे उन्हें 15 हजार रुपये का लाभ मिलेगा। हर तिमाही में किस्तों में मिलेगा। दो किस्तों के बाद तीसरी किस्त के लिए उन्हें ऑनलाइन वित्तीय साक्षरता कोर्स करना होगा। रोजगार देने वाले मैन्युफैक्चरर्स को भी 4,8,16,24 प्रतिशत का लाभ मिलेगा। हालांकि सब्सिडी के तौर पर मिलेगा। एक हजार से अधिक नियुक्ति देने वाले मैन्युफैक्चरर्स को अतिरिक्त लाभ मिलेगा। ऐसे नियोक्ता जो पूर्व में लाभ ले रहे हैं, नई नियुक्तियां हो रही हैं तो उन्हें इसका लाभ मिलेगा। क्षेत्रीय आयुक्त ने बताया कि होटल-रेस्टोरेंट आदि को बेनिफिट टू इंपलायर्स में कवर किया गया है। इसी तरह अब पेंशनधारकों के सिर्फ एक बैंक में ही पेंशन का भी झंझट खत्म हो गया है। बस पेंशन धारक को सेंट्रल पेमेंट पेंशन सिस्टम में खुद का आईएफएससी कोड सही से देना होगा। माह के अंतिम दिन में पेंशन मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि जीवन प्रमाणन के लिए ऐप भी है, लेकिन दूर दराज के लोग जहां नेटवर्क की दिक्कत या स्मार्ट फोन नहीं चला सकते हैं तो नजदीकी बैंक शाखा में प्रमाणन करा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें