ऊर्जा निगम ने 28 के कनेक्शन काटे, 31.35 लाख वसूले
हल्द्वानी। ऊर्जा निगम ने मंगलवार को लंबे समय से बिजली बिलों का भुगतान नहीं
हल्द्वानी। ऊर्जा निगम ने मंगलवार को लंबे समय से बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर रहे 28 बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए हैं। जबकि करीब 31.35 लाख रुपये की वसूली की गई। ऊर्जा निगम ने मंगलवार को ग्रामीण और शहर दोनों ही खंडों में बकायेदारों से वसूली करने और बिलों में गलतियों को सही करने के लिए अभियान चलाया। ऊर्जा निगम ने नई बस्ती, गांधी नगर और कैनाल रोड आदि क्षेत्रों में एकमुश्त समाधान कैंप लगाए गए। विद्युत वितरण खंड नगर के ईई प्रदीप कुमार बिष्ट ने बताया कि 8 बकायेदारों के कनेक्शन काट कर 7.35 लाख की वसूली की गई। ग्रामीण क्षेत्र के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया कि कैंप के दौरान 24 लाख वसूलकर 20 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।