रामनगर में हाईवे से हटाया अतिक्रमण
रामनगर के हिम्मतपुर ब्लॉक में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण मंगलवार सुबह हटा दिया गया। एसडीएम राहुल शाह के अनुसार, लोनिवि विभाग ने पहले तीन बार नोटिस दिया था। धार्मिक साम्रगी को सम्मान के साथ एकत्रित...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 14 Jan 2025 09:10 PM
रामनगर। ग्राम हिम्मतपुर ब्लॉक में राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर स्थित अतिक्रमण को मंगलवार सुबह हटा दिया गया है। एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि अतिक्रमण हटाए जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग लोनिवि विभाग हल्द्वानी की ओर से पूर्व में तीन बार नोटिस दिया जा चुका था। बताया कि धार्मिक साम्रगी को गरिमापूर्ण रूप से एकत्रित करते हुए प्रतिनिधि को सौंप दिया गया है। इसके बाद ही अतिक्रमण ध्वस्त किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।