महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाए
भीमताल विकास भवन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कलस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) सदस्यों की बैठक हुई। एपीडी चंद्रा फर्त्याल ने महिलाओं की आजीविका बढ़ाने और स्वरोजगार के माध्यम से आय में वृद्धि पर...
भीमताल। भीमताल विकास भवन में मंगलवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कलस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। इसमें एपीडी चंद्रा फर्त्याल ने महिलाओं की आजीविका बढ़ाने के लिए योजनाओं का लाभ देने के लिए कहा। साथ ही स्वरोजगार के माध्यम से महिलाओं की आय में वृद्धि करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मॉडल सीएलएफ के अंतर्गत जितनी भी ग्राम पंचायतें आती हैं उन्हें मॉडल गांव बनाने के लिए काम किया जाए। इसके लिए संबंधित विभागों की मदद लेकर काम किया जाए। एपीडी ने कहा कि वर्ष 2024-25 के लिए आठ मॉडल सीएलएफ का चयन किया गया है। धारी में दिशा कलस्टर, अलकनंदा कलस्टर हल्द्वानी, प्रेरणा कलस्टर ओखलकांडा, समर्पण कलस्टर रामगढ़, नवज्योति बेतालघाट, दिशा कलस्टर रामनगर, आदर्श कलस्टर कोटाबाग और उज्ज्वला कलस्टर भीमताल शामिल हैं। उन्होंने सीएलएफ के सदस्यों से तालमेल बनाकर काम करने के लिए कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।