पीटीसी कर्मियों को समय से मिले वेतन
मुक्तेश्वर के धारी ब्लॉक क्षेत्र में जलसंस्थान विभाग के पीटीसी कर्मचारी लंबे समय से वेतन और एरियर न मिलने से परेशान हैं। उन्होंने विधायक राम सिंह कैड़ा को ज्ञापन भेजकर भुगतान की मांग की। कर्मचारियों का...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 17 Jan 2025 08:13 PM
मुक्तेश्वर। धारी ब्लॉक क्षेत्र के जलसंस्थान विभाग में तैनात पीटीसी कर्मचारी लंबे समय से वेतन और एरियर नहीं मिलने से परेशान हैं। शुक्रवार को कर्मचारियों ने विधायक राम सिंह कैड़ा को ज्ञापन भेजकर वेतन व एरियर का भुगतान कराने की मांग की। कहा कि वेतन नहीं मिलने से बच्चों की फीस भी नहीं भर पा रहे हैं। इस दौरान हरीश सिंह, गोपाल बिष्ट, गणेश चंद्र, प्रदीप कुमार, सुरेश चंद्र, अमर सिंह, पूरन चंद्र आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।