कमलुवागांजा के एक घर में बिजली चोरी पकड़ी
हल्द्वानी में ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने एक परिवार को बिजली चोरी करते पकड़ा है। पुलिस ने विद्याभूषण जोशी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आरोपी ने सिंगल फेस विद्युत मापक से पहले केबल में...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 18 Jan 2025 05:46 PM
हल्द्वानी। ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान कमलुवागांजा निवासी एक परिवार को बिजली चोरी करते पकड़ा है। उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण के विद्याभूषण जोशी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तहरीर के मुताबिक ऊर्जा निगम की टीम ने प्रमोद क्वीरा निवासी रामणी छोटी के परिसर में सिंगल फेस विद्युत मापक से पहले केबल में कट लगाकर बिजली की चोरी की जा रही थी। तहरीर के आधार पर मुखानी पुलिस ने विद्युत अधिनियम की धारा 135 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।