निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
भीमताल में निर्वाचन अधिकारी केएन गोस्वामी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने ईओ को सभी चुनावी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए। सफाई, झाड़ियों का कटान और दरवाजों-खिड़कियों की मरम्मत की...
भीमताल। नगर पालिका भीमताल में निर्वाचन अधिकारी केएन गोस्वामी ने मंगलवार को क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। ईओ उदयवीर सिंह को चुनाव से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्रों के बाहर झाड़ियों के कटान के साथ साफ सफाई कराने को कहा। साथ ही दरवाजे और खिड़की को सही कराने के निर्देश दिए। ताकि पोलिंग पार्टियों को चुनाव से एक दिन रात में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो। उन्होंने ईओ से किराए पर हीटर और जमीन पर बिछाने के लिए मैट की व्यवस्था भी कराने को कहा है। गोस्वामी ने बताया कि भीमताल में 10113 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। भीमताल से पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा से कमला आर्य और कांग्रेस से सीमा टम्टा मैदान में है। वहीं नौ वार्ड में सभासद पदों के लिए 35 प्रत्याशी मैदान में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।