Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsElection Preparations in Bhimtal Polling Center Inspections and Voter Readiness

निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

भीमताल में निर्वाचन अधिकारी केएन गोस्वामी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने ईओ को सभी चुनावी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए। सफाई, झाड़ियों का कटान और दरवाजों-खिड़कियों की मरम्मत की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 14 Jan 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on

भीमताल। नगर पालिका भीमताल में निर्वाचन अधिकारी केएन गोस्वामी ने मंगलवार को क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। ईओ उदयवीर सिंह को चुनाव से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्रों के बाहर झाड़ियों के कटान के साथ साफ सफाई कराने को कहा। साथ ही दरवाजे और खिड़की को सही कराने के निर्देश दिए। ताकि पोलिंग पार्टियों को चुनाव से एक दिन रात में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो। उन्होंने ईओ से किराए पर हीटर और जमीन पर बिछाने के लिए मैट की व्यवस्था भी कराने को कहा है। गोस्वामी ने बताया कि भीमताल में 10113 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। भीमताल से पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा से कमला आर्य और कांग्रेस से सीमा टम्टा मैदान में है। वहीं नौ वार्ड में सभासद पदों के लिए 35 प्रत्याशी मैदान में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें