ममेरे भाई को ट्यूमर बताया, इलाज के नाम पर महिला से ठगे दो लाख
- ऑपरेशन के लिए रुपये कम पड़ने की बात कहकर मांगी मदद - एक
-परिचित ने इलाज में पैसा कम पड़ने की बात कहकर झांसे में लिया -एक साल से वापस नहीं की रकम, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। मुखानी थाना क्षेत्र के बिठौरिया नंबर 01 निवासी एक बुजुर्ग महिला ने सुभाषनगर निवासी अपने एक परिचित और कमलुआगांजा निवासी उसके ममेरे भाई के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। वृद्धा का आरोप है कि उनके परिचित ने फर्जी तौर पर अपने ममेरे भाई को ट्यूमर की तकलीफ बताकर इलाज के नाम पर उनसे दो लाख रुपये उधार लेकर हड़प लिए। मुखानी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर यह मामला दर्ज किया है।
कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में 75 वर्षीय पार्वती देवी पत्नी स्व. दीवान सिंह ने बताया कि मार्च 2023 में सुभाषनगर निवासी उनका परिचित दानू पांडे कमलुआगांजा निवासी अपने ममेरे भाई अनिल जोशी के साथ उनके घर आया। दानू ने अनिल को ट्यूमर की शिकायत बताते हुए ऑपरेशन कराने में पैसे की दिक्कत आने की बात कही। साथ ही दो लाख रुपये उधार मांगे। पार्वती देवी के अनुसार, जल्दी लौटाने के आश्वासन पर उन्होंने रुपये दे दिए। काफी समय बीतने के बाद जब उन्होंने रुपये वापस करने के लिए संपर्क किया तो पता चला कि दोनों ने झूठ बोलकर उनसे यह रकम हड़प ली है। पार्वती देवी के अनुसार, उन्होंने इसकी शिकायत थाना मुखानी से लेकर एसएसपी तक से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार उन्हें अदालत की शरण में जाना पड़ा। उधर, एसओ मुखानी पंकज जोशी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।