डीएसबी परिसर की मोनिका व पवन कुमार ने की यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण
नैनीताल के डीएसबी परिसर के छात्र मोनिका आर्या और पवन कुमार ने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। पवन ने राजनीति विज्ञान में 98.42 पर्सेंटाइल के साथ सफलता हासिल की, जबकि मोनिका समाजशास्त्र में एमए कर...
नैनीताल संवाददाता। डीएसबी परिसर के छात्र मोनिका आर्या व पवन कुमार ने यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की। पवन कुमार ने यूजीसी नेट की परीक्षा 98.42 पर्सेंटाइल के साथ राजनीति विज्ञान विषय से उत्तीर्ण की। पवन ने ग्रेजुएशन डीएसबी परिसर से बाद मे इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी इग्नू दिल्ली से पोस्ट ग्रेजुएशन 2024 में राजनीति शास्त्र से किया। मोनिका ने मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर से इंटर तक की पढाई पूरी की। व डीएसबी कैम्पस से समाजशास्त्र में एमए के तृतीय सेमेस्टर में है। मोनिका के पिता बालिका स्कूल के मेस में तथा माता गृहणी है। मोनिका ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर सहित अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। पवन कुमार इग्नू डीएसबी के छात्र ने यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता हासिल की है। डीएसबी की इग्नू टीम ने पवन व मोनिका को बधाई दी है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।