Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsDrug Supply Crisis in Kumaon Over 550 Arrested This Year

कुमाऊं में नशे की सप्लाई करते 50 लोग हर महीने जाते हैं जेल

संतोष जोशी हल्द्वानी। नशीले पदार्थों की सप्लाई थमने का नाम नहीं ले रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 30 Dec 2024 12:05 PM
share Share
Follow Us on

संतोष जोशी हल्द्वानी। नशीले पदार्थों की सप्लाई थमने का नाम नहीं ले रही है। कुमाऊं में इस साल अब तक साढ़े पांच सौ लोगों को नशे की सामग्री के साथ दबोचकर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा गया है। औसतन हर महीने 50 लोग कुमाऊं में मादक पदार्थों के साथ पकड़े जाने के बाद जेल जा रहे हैं। इस साल अब तक पुलिस 13 करोड़ से अधिक का नशा पकड़ चुकी है। पुलिस के मुताबिक इनमें 75 प्रतिशत पकड़ गए आरोपी 25 से 35 वर्ष के बीच के हैं।

इस साल जनवरी से नवंबर तक छह जिलों की पुलिस ने 550 नशा तस्कर सलाखों के पीछे भेजे हैं। छह जिलों में नवंबर तक 403 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। जिसमें ऊधमसिंहनगर में 162, नैनीताल में 123, पिथौरागढ़ में 19, चम्पावत में 53, बागेश्वर में 12 और अल्मोड़ा में 34 मुकदमे दर्ज हैं। इस दौरान ऊधमसिंह नगर में 228, नैनीताल में 158, पिथौरागढ़ में 23, चम्पावत में 75, बागेश्वर में 18 और अल्मोड़ा में 48 नशा तस्कर पकड़े गए हैं। नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर ने शत प्रतिशत गिरफ्तारी की है। जबकि ऊधमसिंहनगर का गिरफ्तारी प्रतिशत 95, पिथौरागढ़ का 96 और अल्मोड़ा पुलिस का गिरफ्तारी प्रतिशत 94 है। आरोपियों से चरस, अफीम, गांजा और स्मैक सबसे अधिक पकड़ी गई है। वहीं यूएसनगर में एमडीएमए और डोडा जैसे नशे भी डिमांड पर खप रहे हैं। इस जिले में 352 किलो डोडा और 0.365 ग्राम एमडीएमए अब तक इस साल बरामद हुई है। दोनों की कीमत 8 करोड़ से अधिक है।

----

पुलिस को छकाने के लिए अपनाते हैं नए पैंतरे

एसओजी के पुलिस वाले कहना है कि नशा तस्कर समय के हिसाब से तस्करी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। जिस कारण समय पर नशे के सौदागरों का पता लगने में दिक्कत होती है। इस कारण बरामदगी 20 से 30 प्रतिशत ही हो पाती है। नशा सप्लाई करने वाले लगातार तस्करी के पैटर्न को बदलते रहते हैं। खास तौर पर स्मैक तस्कर कभी भी सीधे सौदा नहीं करते। पुलिस का कहना है कि कुमाऊं में खपने वाली स्मैक ज्यादातर बरेली से आती है।

----

इस साल नशे की बरामदगी

जिला चरस स्मैक गांजा अफीम कीमत

अल्मोड़ा 7.664 0.541 410.640 0.000 13463885

बागेश्वर 12.445 0.022 0.000 0.000 2041170

चम्पावत 48.236 1.280 9.555 1.300 17898435

पिथौरागढ़ 12.007 0.050 0.000 0.000 3141280

नैनीताल 19.798 1.164 130.925 0.000 15622815

यूएस नगर 17.017 5.758 104.689 9.364 84824427

योग 117.167 8.815 655.809 10.664 136992012

नोट: मादक पदार्थों की बरामदगी किलोग्राम में।

---

कोट:

पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। करोड़ों का इस साल पुलिस ने नशीला पदार्थ पकड़ आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

- डॉ.योगेंद्र रावत, डीआईजी कुमाऊं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें