Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsDriver Found Dead in Truck on Route to Mukteshwar

रामगढ़ में खड़े ट्रक में चालक का शव मिला

भवाली। हल्द्वानी से निर्माण सामग्री लेकर मुक्तेश्वर जा रहे चालक का शव उसके ही ट्रक में मिला। लोगों ने ट्रक में शव होने की सूचना पुलिस को दी। जिस पर चौ

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 21 Nov 2024 11:14 PM
share Share
Follow Us on

भवाली। हल्द्वानी से निर्माण सामग्री लेकर मुक्तेश्वर जा रहे चालक का शव उसके ही ट्रक में मिला। लोगों ने ट्रक में शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। कैंची धाम चौकी प्रभारी हर्ष पाल ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर चालक को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मनाघेर सुंदरखाल मुक्तेश्वर निवासी 35 वर्षीय मदन सिंह पुत्र स्व. नंदन सिंह बुधवार देर रात हल्द्वानी से निर्माण सामग्री लेकर जा रहा था। रात में उसने ट्रक मल्ला रामगढ़ में रोका और उसमें सो गया। गुरुवार सुबह ट्रक के काफी देर तक खड़ा रहने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। कैंची धाम चौकी प्रभारी हर्ष पाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत हार्ट से हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें