Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीDr Neeraj Kherwal Reviews Progress of Welfare Schemes in Haldwani

दो सप्ताह में छूटे छात्रों को मिले छात्रवृत्ति: सचिव

हल्द्वानी में समाज कल्याण सचिव डॉ. नीरज खैरवाल ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने छात्रवृत्ति योजनाओं पर जोर देते हुए कहा कि छूटे हुए छात्रों को दो सप्ताह में छात्रवृत्ति दी जाए। इसके अलावा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 24 Oct 2024 11:36 AM
share Share

हल्द्वानी। समाज कल्याण सचिव डॉ.नीरज खैरवाल ने बुधवार को निदेशालय समाज कल्याण हल्द्वानी में विभागीय योजनाओं और कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने छात्रवृत्ति योजनाओं पर विशेष फोकस करते हुए कहा कि छूटे हुए छात्रों को दो सप्ताह के भीतर छात्रवृत्ति दे दी जाए। इसके लिए महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा से फोन पर बात कर शिक्षा विभाग और जिला समाज कल्याण अधिकारियों से तालमेल से काम करने को कहा। इसके अतिरिक्त सचिव ने पेंशन, ट्रान्सजेंडर जैसे पहलुओं पर गंभीरता से समीक्षा की। सम्बंधित कार्यों को त्वरित गति से किए जाने के निर्देश दिए। यहां अधिकारियों को समाज के कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध रहने और उनके समस्याओं को संवेदनशीलता से हल करने पर जोर दिया। बैठक में निदेशक प्रकाश चन्द्र, सीएफओ कमलेश भंडारी, उप निदेशक वासुदेव आर्य, पीएस बृजवाल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें