यूओयू में कुलसचिव खेमराज ने कार्यभार ग्रहण किया
हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विवि में नए कुलसचिव के तौर पर खेमराज भट्ट ने मंगलवार को
हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड मुक्त विवि में नवनियुक्त कुलसचिव डॉ. खेमराज भट्ट ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले डॉ. भट्ट यूओयू में सहायक कुलसचिव रहे हैं। उनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद बीती 1 जुलाई को कुलसचिव बनाए गए एमबीपीजी कॉलेज के डॉ. संजय खत्री वापस उच्च शिक्षा विभाग में लौट गए हैं। उनकी तैनाती कहां होगी, इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद नए कुलसचिव डॉ. भट्ट ने कहा कि यूओयू उनके लिए उनका अपना परिवार है। इसे नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए वह काम करेंगे। अभी तक वह श्रीदेव सुमन विवि में रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत थे। इससे पहले वह कुमाऊं विवि में डिप्टी रजिस्ट्रार, उत्तराखंड मुक्त विवि में सहायक कुलसचिव के पद पर भी रह चुके हैं। इस अवसर पर विवि के अकादमिक निदेशक प्रो. पीडी पंत, निवर्तमान कुलसचिव डॉ. खत्री, उप कुलसचिव नरेंद्र लाल, सहायक कुलसचिव भूपेंद्र नयाल, दीपक कुमार, विक्रांत्र कुमार, अभिषेक बाजपेई, विमल चौहान, मनमोहन त्रिपाठी, भरत नैनवाल आदि कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।