Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsDivine Light at Shri Devi Bhagwat Mahapurana Katha Yajna in Haldwani

मानवता की पूजा करने वाला सबसे बड़ा धर्मात्मा: जगद्गुरु

हल्द्वानी में आयोजित श्री देवी भागवत महापुराण कथा यज्ञ पूजा महोत्सव में जगद्गुरु वसंत विजयानंद गिरी महाराज ने श्रद्धालुओं को ईश्वर की भक्ति और मानवता की सेवा का महत्व बताया। कार्यक्रम में हजारों दीप...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 4 April 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
मानवता की पूजा करने वाला सबसे बड़ा धर्मात्मा: जगद्गुरु

हल्द्वानी, संवाददाता। एमबी ग्राउंड में आयोजित श्री देवी भागवत महापुराण कथा यज्ञ पूजा महोत्सव में शुक्रवार को जगद्गुरु वसंत विजयानंद गिरी महाराज ने दीप ज्योति नमोस्तुते कार्यक्रम के तहत श्रद्धालुओं को दिव्य आस्था और सनातन धर्म की शक्ति का अनुभव कराया। इस दौरान हजारों दीप जलाए गए, जिनकी रोशनी से पूरा पंडाल जगमगा उठा। वसंत विजयानंद गिरी महाराज ने कहा कि ईश्वर की भक्ति सच्चे मन से करनी चाहिए, क्योंकि अंतरमन की शुद्धि से ही मुक्ति संभव है। मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और जो व्यक्ति किसी भी पंथ या संप्रदाय में उलझे बिना मानवता की पूजा करता है, वही सच्चा धर्मात्मा होता है। उन्होंने कहा कि भक्त का रोना भगवान को गले लगाने के लिए विवश कर देता है, जबकि सांसारिक व्यक्ति रोता है तो दुनिया उसके पांव खींचती है। कार्यक्रम में सीआरपीएफ के डीआईजी एसडी पांडे सपत्नीक पहुंचे और जगद्गुरु का आशीर्वाद लिया। श्रीपार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ तीर्थ धाम, तमिलनाडु के हल्द्वानी चैप्टर के प्रमुख हेमंत पांडे ने उन्हें सम्मानित किया। महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन प्रातःकाल जप, पूजा, साधना और आराधना का आयोजन हो रहा है। वहीं, शाम को काशी के विद्वान पंडितों द्वारा सर्व सिद्धि प्रदायक सर्व देवी देवता महायज्ञ में आहुतियां दी जा रही हैं। इस पवित्र आयोजन का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल थॉट योगा और आस्था पर किया जा रहा है।

इस महोत्सव के विभिन्न व्यवस्थाओं में प्रमोद पांडे, पंकज पांडे, नरेश साजवानी, विजय चौधरी, मंजू चौधरी, महेश खुल्बे, रमेश कांडपाल, संदीप बिनवाल, हेमा पांडे, स्वाति पांडे, यतिन पांडे, भुवन जोशी, धर्मेंद्र पांडे, छितिज पांडे, करन चौधरी, दीपक कुमार, शुभम जोशी आदि सहयोग दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें