Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsDistrict Administration Seeks Explanation from Ayush Hospital Over Medicine Shortage

दवाओं की कमी पर मांगा स्पष्टीकरण

हल्द्वानी के आयुष अस्पताल में दवाओं की कमी को लेकर जिला प्रशासन ने अस्पताल प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा है। सर्दी, खांसी, जुकाम जैसी बीमारियों की दवाएं उपलब्ध नहीं हैं। डॉक्टर मरीजों को बाहर की दवाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 17 Jan 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on

हल्द्वानी। आयुष अस्पताल में दवाओं की कमी पर अस्पताल प्रबंधन से जिला प्रशासन ने स्पष्टीकरण मांगा है। अस्पताल में सर्दी, खांसी, जुकाम, उदर रोग, बीपी, शुगर जैसी आम बीमारियों की दवाएं नहीं थीं। अस्पताल के डॉक्टर मरीजों को पर्चे पर बाहर की दवा लिख रहे हैं। बीते दिनों मामला मीडिया में प्रमुखता से आने पर जिला प्रशासन ने इसका संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा। अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. प्रदीप राज मेहरा ने बताया कि जिला प्रशासन को स्पष्टीकरण दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि मरीजों को सभी दवाएं अस्पताल से उपलब्ध कराने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें