दवाओं की कमी पर मांगा स्पष्टीकरण
हल्द्वानी के आयुष अस्पताल में दवाओं की कमी को लेकर जिला प्रशासन ने अस्पताल प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा है। सर्दी, खांसी, जुकाम जैसी बीमारियों की दवाएं उपलब्ध नहीं हैं। डॉक्टर मरीजों को बाहर की दवाएं...
हल्द्वानी। आयुष अस्पताल में दवाओं की कमी पर अस्पताल प्रबंधन से जिला प्रशासन ने स्पष्टीकरण मांगा है। अस्पताल में सर्दी, खांसी, जुकाम, उदर रोग, बीपी, शुगर जैसी आम बीमारियों की दवाएं नहीं थीं। अस्पताल के डॉक्टर मरीजों को पर्चे पर बाहर की दवा लिख रहे हैं। बीते दिनों मामला मीडिया में प्रमुखता से आने पर जिला प्रशासन ने इसका संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा। अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. प्रदीप राज मेहरा ने बताया कि जिला प्रशासन को स्पष्टीकरण दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि मरीजों को सभी दवाएं अस्पताल से उपलब्ध कराने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।