व्यवसायिक मात्रा में नशीले पदार्थों की जब्ती में आर्थिक व संपत्ति जांच करें: डीआईजी
--फोटो-- - कुमाऊं के सभी जिलों के एसएसपी व एसपी के साथ डीआईजी
-कुमाऊं के सभी जिलों के एसएसपी एवं एसपी के साथ डीआईजी ने की समीक्षा बैठक -विवेचनाओं से लेकर यातायात, डायल 112 व सीएम हेल्पलाइन को लेकर दिए निर्देश
हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। डीआईजी कुमाऊं रेंज डॉ. योगेंद्र रावत ने बुधवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में मंडल के सभी एसएसपी एवं एसपी के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। डीआईजी ने अपराधों की जांच से लेकर शिकायतों के निस्तारण और आगामी त्योहारों में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही थानों का नियमित निरीक्षण को लेकर सख्त रुख अपनाया है।
समीक्षा बैठक में डीआईजी रेंज ने डॉ. रावत ने एक साल से अधिक समय से लंबित विवेचनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। वर्तमान में सरकार और पुलिस की ओर से प्रचलित विभिन्न पोर्टलों के संबंध में स्कूल एवं कॉलेजों में जाकर जागरूकता अभियान चलाने की बात भी उन्होंने कही। साथ ही छात्र-छात्राओं को घर बैठे पोर्टल के माध्यम से शिकायतें दर्ज कराने को लेकर जागरूक करने पर जोर दिया। डीआईजी रेंज ने डायल 112 और सीएम हेल्पलाइन पर मिलने वाली शिकायतों की समय से समीक्षा कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं एनडीपीएस ऐक्ट के मामलों में व्यावसायिक मात्रा के नशीले पदार्थ पकड़े जाने पर आरोपियों के खिलाफ फाइनेंसियल इन्वेस्टीगेशन की कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। डीआईजी रेंज ने सड़क हादसों को लेकर कहा कि पूरे मंडल में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिह्नित कर सड़क हादसों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। अपराध समीक्षा बैठक में नैनीताल एसएसपी पीएन मीणा, ऊधमसिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्र, अल्मोड़ा एसएसपी देवेंद्र पींचा, पिथौरागढ़ एसपी रेखा यादव, चम्पावत एसपी अजय गणपति एवं बागेश्वर एसपी चंद्रशेखर घोड़के मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।