लालकुआं की बंगाली कॉलोनी में डायरिया के 18 नए मरीज
लालकुआं के बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में डायरिया के 18 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा शिविर लगाकर चार मरीजों को पीएचसी में भर्ती किया और आवश्यक दवाएं दीं। क्षेत्रीय विधायक ने स्वच्छता...
-स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा शिविर में जांच के बाद पीड़ितों को दी दवाएं -लालकुआं के पीएचसी में डायरिया पीड़ित चार मरीज भर्ती कराए गए
लालकुआं, संवाददाता। नगर से सटे बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में शनिवार को डायरिया के 18 नए मरीज मिले हैं। इसमें से चार मरीज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए गए। स्वास्थ्य विभाग प्रभावित क्षेत्र में लगातार चिकित्सा शिविर लगा रहा है। शनिवार को भी विभाग की टीम इस क्षेत्र में लोगों की जांच और दवा वितरण कार्य के लिए डटी रही।
बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा शिविर में दूसरे दिन शनिवार को भी डायरिया के 18 नए रोगी मिले। इन्हें टीम ने जरूरी दवाएं देने के साथ ही साफ-सफाई और इससे बचाव के प्रति जागरूक किया। चिकित्सा शिविर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुमुद पंत, चिकित्साधिकारी डॉ. लव पांडे, एपिडेमियोलॉजिस्ट नंदन कांडपाल और फार्मासिस्ट राहुल कुमार मौजूद रहे। उधर, क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे नगर पंचायत के साथ मिलकर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाएं तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें। भाजपा मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शनिवार को क्षेत्र में अभियान चलाया।
उधर, एसटीएच और भोजीपुरा बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती इस क्षेत्र के करीब दो दर्जन डायरिया मरीजों की स्थिति में कुछ सुधार बताया जा रहा है। शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में डायरिया के चार रोगी के भर्ती किए गए।
जल संस्थान की जांच में घरों का पानी दुरुस्त
लालकुआं के बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में जल संस्थान की टीम ने शनिवार को विभिन्न घरों से पानी के सैंपल लिए। सहायक अभियंता दीप चंद्र बेलवाल ने बताया कि करीब एक दर्जन घरों से लिए पानी के सैंपलों की हल्द्वानी लैब में जांच कराई गई। एई ने कहा कि क्षेत्र का पानी जांच में सही पाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।