Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीDGP Abhinav Kumar Reviews Crime with Nainital and Udham Singh Nagar Police Officials

अपराध में पुलिस की भूमिका मिले संदिग्ध तो हो कड़ी कार्रवाई

समीक्षा बैठक - डीजापी ने नैनीताल व यूएसनगर अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 26 Sep 2024 10:22 PM
share Share

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददात डीजीपी अभिनव कुमार ने गुरुवार शाम काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के पुलिस अधिकारियों संग अपराध समीक्षा बैठक की। उन्होंने मामले की विवेचनाओं से लेकर आपराधिक घटनाओं में पुलिस गतिविधि की कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं। कहा महिला संबंधी अपराध, साइबर फ्रॉड व अन्य गंभीर अपराधों के आरोपियों को आवश्यक तौर पर गिरफ्तार करने करें।

बैठक में डीजीपी ने कहा कि विशेष रूप से महिला और साइबर अपराधों के अलावा युवाओं में बढ़ते नशे की लत को देखते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए। सभी पुलिस अधिकारियों को इन मुद्दों की गंभीरता समझते हुए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। वहीं यातायात व्यवस्था को लेकर कहा कि ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि निगरानी बेहतर हो सके। ई-चालान की कार्रवाई और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिह्नित कर बैरिकेडिंग करें। डीजीपी ने सोशल मीडिया में चल रही अफवाहों का तत्काल खंडन करने, गंभीर अपराधों में लापरवाही एवं पुलिस की भूमिका संदिग्ध मिलने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए गुड वर्क किए जाने पर उन्हें सम्मानित करने की भी बात कही है। बैठक में डीआईजी कुमाऊं डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, एसएसपी नैनीताल पीएन मीणा, एसएसपी यूएस नगर मणिकांत मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, एसपी क्राइम हरबंस सिंह, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, सुमित पांडे, भूपेंद्र सिंह भंडारी, प्रमोद शाह, आरआई भगवत राणा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें