एसटीएच में तीन डेंगू के नए मरीज भर्ती
हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। नैनीताल जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सोमवार को डॉ.
डेंगू का डंक -जिले में अब तक किए एलाइजा टेस्ट में 53 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए
-सीएमओ डॉ. पंत ने बताया, सोमवार को बेस में डेंगू के कोई मरीज नहीं
हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। नैनीताल जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में सोमवार को डेंगू के तीन नए मरीज भर्ती किए गए हैं। इन सभी का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने मरीजों के परिजनों से भी एहतियात बरतने के लिए कहा है। सीएमओ डॉ.एचसी पंत ने बताया कि 14 अक्तूबर को बेस अस्पताल में डेंगू का कोई मरीज भर्ती नहीं है, जबकि एसटीएच तीन नए मरीज भर्ती हुए हैं। सीएमओ ने बताया कि इस सीजन में अभी तक जिले में डेंगू के एलाइजा टेस्ट में 53 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।
दोनों सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में रही भीड़
हल्द्वानी। शनिवार और रविवार को लगातार दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार को बेस अस्पताल और डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) की ओपीडी में मरीजों की खासी भीड़ रही। खासतौर पर मेडिसिन विभाग की ओपीडी में ज्यादा मरीज परामर्श और इलाज के लिए पहुंचे। अपने नंबर की प्रतीक्षा में सुबह से कतार में लगे रहे। बेस अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कमलेश कुमार पांडे ने बताया कि सोमवार को बेस के मेडिसिन विभाग की ओपीडी में मरीजों की सबसे ज्यादा भीड़ रही। पीएमएस ने बताया कि सभी मरीजों को डॉक्टरों ने परामर्श दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।