Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsDengue Outbreak 53 Patients Test Positive in Nainital District

एसटीएच में तीन डेंगू के नए मरीज भर्ती

हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। नैनीताल जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सोमवार को डॉ.

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 14 Oct 2024 10:14 PM
share Share
Follow Us on

डेंगू का डंक -जिले में अब तक किए एलाइजा टेस्ट में 53 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए

-सीएमओ डॉ. पंत ने बताया, सोमवार को बेस में डेंगू के कोई मरीज नहीं

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। नैनीताल जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में सोमवार को डेंगू के तीन नए मरीज भर्ती किए गए हैं। इन सभी का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने मरीजों के परिजनों से भी एहतियात बरतने के लिए कहा है। सीएमओ डॉ.एचसी पंत ने बताया कि 14 अक्तूबर को बेस अस्पताल में डेंगू का कोई मरीज भर्ती नहीं है, जबकि एसटीएच तीन नए मरीज भर्ती हुए हैं। सीएमओ ने बताया कि इस सीजन में अभी तक जिले में डेंगू के एलाइजा टेस्ट में 53 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।

दोनों सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में रही भीड़

हल्द्वानी। शनिवार और रविवार को लगातार दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार को बेस अस्पताल और डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) की ओपीडी में मरीजों की खासी भीड़ रही। खासतौर पर मेडिसिन विभाग की ओपीडी में ज्यादा मरीज परामर्श और इलाज के लिए पहुंचे। अपने नंबर की प्रतीक्षा में सुबह से कतार में लगे रहे। बेस अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कमलेश कुमार पांडे ने बताया कि सोमवार को बेस के मेडिसिन विभाग की ओपीडी में मरीजों की सबसे ज्यादा भीड़ रही। पीएमएस ने बताया कि सभी मरीजों को डॉक्टरों ने परामर्श दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें